सुरक्षित होली – रंगों से कैसे बचाये अपनी आंखों को

0
Showing 1 of 2

होली यानी रंगों का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, क्‍या बड़े क्‍या बच्‍चें सभी इसमें उत्‍साह से भाग लेते है। रंगों के इस त्‍योहार में लोग आपस में एक-दूसरे पर रंग – अबीर डालते है और कभी – कभी तो जोश और उत्‍साह में एक दूसरे पर जबरदस्‍ती रंग लगाते। भी-कभी यह रंग आंखों में भी चला जाता है। रंग का आंखों पर पड़ना बहुत ही हानिकारक होता है। अगर सावधानी न रखी जाये तो इससे आंखों की रोशनी भी जा सकती है।

सुरक्षित होली – रंगों से कैसे बचाये अपनी आंखों को

खुशीयों के त्‍योहार में आखें सुरक्षित रहे इसके लिए जरूरी है कि होली में सावधानी बरती जाये। होली के रंग किस तरह से आंखों को नुक्‍सान पहुंचाते है, इससे आंखों की क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं यह जानना भी जरूरी है, आइए जानते है इन समस्‍याओं के बारे में।

होली के रंगों से आंखों में होने वाली समस्या

आंखों में रंग जाने से प्रभावित व्‍यक्ति की आंखों में खुजली होने लगती है, आंखे लाल भी हो सकती है, आंखों में जलन होना तो स्‍वाभिक है। होली में आंखों को नुकसान पहुंचाने वाले मैलाशाइट ग्रीन का प्रयोग भी बहुत होता है। जो कि आंखों में एलर्जी और खुजलाहट पैदा करता है। कई बार हमको पता नहीं होता और अंजाने में ऐसे रंगो का प्रयोग करते है जिनमें मिलावट होती है, नुक्‍सान पहुंचाने वाले रसायन या फिर चमक बढ़ाने के लिए कांच को मिलाया होता है। यदि यह आंख में चला जाएं तो प्रभावित व्‍यक्ति दृष्टिहीन भी हो सकता है। आपकी थोड़ी सी मस्‍ती किसी के रंग-बिरंगे जीवन में अधंकार ला सकती है।

होली में आंखों की देखभाल

  • चश्मा लगाएं- आंखों के अंदर रंग न जाये इसके लिए होली के दौरान चश्‍मा पहने।
  • होली खेलते समय या इसके दूसरे दिन बाद तक कॉन्टेक्ट लेंस न लगाएं, क्योंकि रंग लेंस को डैमिज कर सकते हैं।
  • सूखे रंगों का इस्तेमाल करें- सूखे हर्बल रंगों का इस्तेमाल आपकी आंखों को सुरक्षित रखेगा, यदि किसी कारणवश रंग आंख में चला भी जाये तो आप साफ पानी का इस्‍तेमाल करके आंखे साफ कर सकते है, गीले और गहरे रंगों को हटाना बहुत कठिन होता है।
  • साफ पानी से धोएं- जैसे ही आपको लगे की आपकी आंखों में कुछ चला गया है अपनी आंखों को तुरन्‍त साफ पानी से धोयें। यदि समस्‍या बनी रहें तो किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ से मिले।
  • आंखों के आसपास रंग लगने व लगाने से बचे – यदि आप होली के रंगों से अपनी आंखों को बचाना चाहते हों तो कोशिश करें कि आपकी आंखों के आसपास रंग न लगे और न ही आप किसी की आंखों के आस-पास रंग लगाएं।
  • डॉक्टर से संपर्क करें- यदि आपकी आंखों में जलन के साथ-साथ दर्द भी हो रहा है तो जल्‍दी से जल्‍दी नेत्र चिकित्‍सक से मिले। इससे आप भविष्य की अनहोनी को टाल सकते हैं।

होली के दिन क्या न करे

Showing 1 of 2

About Author

a social development organisation is committed to the cause of blind people in our society. Towards this we had made a humble beginning in 2006. It is registered as a Public Charitable Trust under Indian Trust Act, 1882.