होली में आंखों की सुरक्षा एवं देखभाल – रंगों से कैसे बचाये आँखें

0

होली में आंखों की सुरक्षा एवं देखभाल – रंगों से कैसे बचाये आँखें, स्वस्थ व सुरक्षित होली, होली के दिन क्या न करे, होली में सावधानी …

होली यानी रंगों का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, क्‍या बड़े क्‍या बच्‍चें सभी इसमें उत्‍साह से भाग लेते है। रंगों के इस त्‍योहार में लोग आपस में एक-दूसरे पर रंग – अबीर डालते है और कभी – कभी तो जोश और उत्‍साह में एक दूसरे पर जबरदस्‍ती रंग लगाते। भी-कभी यह रंग आंखों में भी चला जाता है। रंग का आंखों पर पड़ना बहुत ही हानिकारक होता है। अगर सावधानी न रखी जाये तो इससे आंखों की रोशनी भी जा सकती है।

Holi Safety Tips How to save yours eyes from colours

खुशीयों के त्‍योहार में आखें सुरक्षित रहे इसके लिए जरूरी है कि होली में सावधानी बरती जाये। होली के रंग किस तरह से आंखों को नुक्‍सान पहुंचाते है, इससे आंखों की क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं यह जानना भी जरूरी है, आइए जानते है इन समस्‍याओं के बारे में।

होली के रंगों से आंखों में होने वाली समस्या

आंखों में रंग जाने से प्रभावित व्‍यक्ति की आंखों में खुजली होने लगती है, आंखे लाल भी हो सकती है, आंखों में जलन होना तो स्‍वाभिक है। होली में आंखों को नुकसान पहुंचाने वाले मैलाशाइट ग्रीन का प्रयोग भी बहुत होता है। जो कि आंखों में एलर्जी और खुजलाहट पैदा करता है। कई बार हमको पता नहीं होता और अंजाने में ऐसे रंगो का प्रयोग करते है जिनमें मिलावट होती है, नुक्‍सान पहुंचाने वाले रसायन या फिर चमक बढ़ाने के लिए कांच को मिलाया होता है। यदि यह आंख में चला जाएं तो प्रभावित व्‍यक्ति दृष्टिहीन भी हो सकता है। आपकी थोड़ी सी मस्‍ती किसी के रंग-बिरंगे जीवन में अधंकार ला सकती है।

होली में आंखों की सुरक्षा एवं देखभाल

  • चश्मा लगाएं- आंखों के अंदर रंग न जाये इसके लिए होली के दौरान चश्‍मा पहने।
  • होली खेलते समय या इसके दूसरे दिन बाद तक कॉन्टेक्ट लेंस न लगाएं, क्योंकि रंग लेंस को डैमिज कर सकते हैं।
  • सूखे रंगों का इस्तेमाल करें- सूखे हर्बल रंगों का इस्तेमाल आपकी आंखों को सुरक्षित रखेगा, यदि किसी कारणवश रंग आंख में चला भी जाये तो आप साफ पानी का इस्‍तेमाल करके आंखे साफ कर सकते है, गीले और गहरे रंगों को हटाना बहुत कठिन होता है।
  • साफ पानी से धोएं- जैसे ही आपको लगे की आपकी आंखों में कुछ चला गया है अपनी आंखों को तुरन्‍त साफ पानी से धोयें। यदि समस्‍या बनी रहें तो किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ से मिले।
  • आंखों के आसपास रंग लगने व लगाने से बचे – यदि आप होली के रंगों से अपनी आंखों को बचाना चाहते हों तो कोशिश करें कि आपकी आंखों के आसपास रंग न लगे और न ही आप किसी की आंखों के आस-पास रंग लगाएं।
  • डॉक्टर से संपर्क करें- यदि आपकी आंखों में जलन के साथ-साथ दर्द भी हो रहा है तो जल्‍दी से जल्‍दी नेत्र चिकित्‍सक से मिले। इससे आप भविष्य की अनहोनी को टाल सकते हैं।

होली के दिन क्या न करे

  • बच्चों को अंडों, कीचड़, कोलतार व सीवर के पानी से होली न खेलने दें।
  • जो लोग होली नहीं खेलना चाहते, उनकी स्वतंत्रता का सम्मान करते हुए उन्हे खेलने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए।
  • अबीर का उपयोग कम से कम करे, क्योंकि यह माइकायुक्त होने की वजह से आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • स्वस्थ व सुरक्षित होली मनाने के लिए ऐसा करे
  • होली समूह बनाकर खेलें, जिससे शरारती तत्वों को शरारत का मौका न मिले।
  • हर्बल और पाउडर वाले रंगों का ही प्रयोग करे, यदि पानी का इस्‍तेमाल ही करना है तो हमेशा साफ पानी का ही इस्तेमाल करे।
  • अपने साथ साफ पानी का पर्याप्त मात्रा रखें, ताकि लोगों को गटर या अन्य गंदा पानी इस्तेमाल करने का मौका न मिले।
  • गुब्‍बारों का प्रयोग न करें और वाहन चलाते समय सतर्क रहें, शीशे बंद रखें ताकि गुब्‍बारें या पानी की बौछारों से बचा जा सकें। यह बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकते है।
  • दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्‍य करें।
  • होली सावधानी पूर्वक खेले, किसी के साथ जबरदस्‍ती नहीं करें
  • रंगों के त्योहार होली पर जमकर धमाल करें, लेकिन रंगों में मिले रसायन यानी केमिकल से सावधान रहें।

रंगों में मिले रसायन यानी केमिकल का हमारे स्‍वस्‍थ्‍य पर असर

  • रंग केमिकल / रसायन स्‍वस्‍थ्‍य पर असर
  • काला लेड ऑक्साइड किडनी, सीखने की क्षमता का प्रभावित होना
  • हरा कॉपर सल्फेट आंखों की एलर्जी, थोड़े समय के लिए दृष्टिहीनता
  • बैगनी क्रोमियम आयोडाइड दमा, एलर्जी
  • चांदी एल्युमिनियम ब्रोमाइड कैंसर
  • नीला पर्शियन ब्लू त्‍वचा यानी स्क्नि एलर्जी
  • लाल मर्करी सल्फेट त्‍वचा यानी स्किन कैंसर, दिमागी बीमारी

Holi Safety Tips How to save yours eyes from colours

Share.

About Author

Leave A Reply