Eye Donation Fortnight 25 August 2014 – Agra

0

दिनांक 25 अगस्‍त 2014 को ‘वी रायल राईडरस’,‘हम’  संस्‍था और अंतरदृष्टि के संयुक्‍त तत्‍वाधान में नेत्रदान पखवाड़ा 2014 की शुरूआत अशोक कॉसमास माल, सजंय प्‍लेस, आगरा में हुई। इस अवसर पर शहर में नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उदेश्‍य से संस्‍था के सदस्‍यों ने नेत्रदान पोस्‍टर के साथ सेल्‍फी फोटो खीचे और साथ ही साथ माल में आने वाले लोगों को भी नेत्रदान के लिए प्रोत्‍साहित किया। अंतरदृष्टि के अखिल श्रीवास्‍तव ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को नेत्रदान क्‍यों किया जाये, कैसे किया जाये और समाज को कैसे जागरूक किया जाये आदि बातों को विस्‍तार से बताया।वी रायल राईडरस के राजेश चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम 7 सिंतबर 2014 तक शहर में विभिन्‍न जगहों पर आयोजित किया जायेगा. उन्‍होंने अपीलकी कि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल हो। हिंमाशु बंसल ने बताया कि आईकेयरइंफो डाट इन वेबसाईट पर नेत्रदान सेल्‍फी कांटेस्‍ट चल रहा है जिसमें वोटिंग के द्वारा विजेताओं को आकर्षक इंनाम भी दी जायेगें।कार्यक्रम में अमित जेम्‍स डेविड, राजेश चौहान, संकल्‍प चंद्रा, मोहिसिन हसन, हर्ष पाल सिंह, दिगविजय दौलतानी, हिमांशु बंसल, अमित शर्मा ने लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में मैकडोनाल्‍ड के राहुल अरोड़ा, पंकज जादौन, महेंद्र वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

EYE DONATION FORTNIGHT SELFIE CONTEST 2014

Share.

About Author

Comments are closed.