एन्डरायड और आर्इ फोन पर दृष्टिहीनों के लिए तीसरी आख माय स्मार्ट आर्इ
इस एप्लिकेशन को इस तरह से बनाया कि स्वयंसेवको की मदद से दृष्टिहीन भी अपने आस-पास के वातावरण से जुड़ सकेगें। अब दृष्टिहीन भी जान सकेगें की उनके आस-पास क्या है।
कैसे काम करता है माय स्मार्ट आर्इ
स्मार्ट फोन पर एप्लिकेशन को आवाज के सहारे शुरू करने के बाद जब एप्लिकेशन कहे तो फोटो खीचने के लिए स्क्रीन पर दो बार किलक करे। थोड़ी देर में ही यह फोटो बहुत सारे ऐसे स्वयंसेवीयों के पास पहुंच जायेगा जो कि माय स्मार्ट आर्इ का इस्तेमाल कर रहे। यह स्वयंसेवी जरा देर में ही फोटो को देखकर उसके बारे में विस्तार पूर्वक लिख कर वापस दृष्टिहीन के स्मार्ट फोन पर पहुंच जायेगा और फोन उन शब्दों को आवाज में बदलकर बता देगा कि उस तस्वीर में क्या ह। इस तरह से दृष्टिहीन को भी अपने आस-पास के वातावरण के बारे में कुछ ही समय में पता चल जायेगा।
यदि आप भी दृष्टिहीनों की मदद करना चाहते है और आपके पास एन्डरायड या आर्इ फोन है तो माय स्मार्ट आर्इ एप्लिकेशन को डाउनलोड करिये और दृष्टिहीनों की आख बनिए। इस एप्लिकेशन की मदद से कोर्इ भी, कही भी, किसी भी समय, कुछ ही क्षणों में दृष्टिहीनों की मदद कर सकता है।