दृष्टि 2014 क्रियेटिव कांटेस्ट की घोषणा, प्रतियोगियों के लिए और अधिक पुरस्कार

आगरा, 25 जून 2014: नेत्र दान को बढ़ावा देने के लिए दृष्टि क्रियेटिव कांटेस्‍ट ने प्रतिभागियों के लिए दृष्टि2014 प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा के साथ चौथे वर्ष में प्रवेश किया। इस साल अंतरदृष्टिअपनी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता दृष्टि 2014 में एक नई पुरस्कार श्रेणी के अलावा बहुत सारी नई विशेषताओं को शामिल कर रहा है। दृष्टि आगरा स्थिति नेत्रहीनों को समाज की मुख्‍यधार में शामिल करने के कार्य में लगी गैर लाभकारी संगठन अंतरदृष्टि द्वारा नेत्रदान को प्रोत्‍साहित करने हेतु शुरू किया गया एक अभियान है।

इस वर्ष भी नेत्रदान विषय पर चार श्रेणियों यानी लघु फिल्‍म, पोस्‍टर, डिजाइन और ऑडिया जिंगल के लिए प्रविष्टियां (एंट्रीज) आमंत्रित की जा रही है। चुनी हुई प्रविष्टियों को प्रत्‍येक श्रेणी में गोल्‍डेन आई और सिलवर आई अवार्ड दिये जायेगें। सभी श्रेणीयों में प्रतिभागी 15 सिंतबर 2014 तक अपनी प्रविष्टियां भेज सकते है। इस प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के भारतीय नागरिक भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए किसी भी तरह का प्रवेश शुल्‍क नहीं है।

प्रतियोगिता में इस वर्ष से अंतरदृष्टि, आडिएंस अवार्ड नाम से एक नयी अवार्ड श्रेणी को शामिल कर रही है। यह अवार्ड चारो श्रेणीयों में दिया जायेगा और इसमें आनलाईन वोटिंग के माध्‍यम से विजेताओं का चुनाव होगा।

अंतरदृष्टिप्रबंध न्यासी अखिल श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता के शुरूआत की घोषणा करते हुए कहां कि ‘इस वर्ष हम लोग कई नई सुविधाओं के साथ-साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बार हम लोग प्रविष्टियां इंटरनेट के माध्‍यम से स्‍वीकार करेंगें जिसमें डिजाईन की प्रविष्टियां भी शामिल होगी, हमें पूरा विश्‍वास है कि इससे प्रतिभागियों के प्रविष्टियां भेजने के खर्चे में कमी आई और नेत्रदान को बढ़ाव देने के अभियान को भी मजबूती मिलेगी।’

इसके अतिरिक्‍त डिजाइन श्रेणी में एक नया बदलाव किया गया है। बदले हुए स्‍वरूप में प्रविष्टियां दो चरणों में स्‍वीकार की जायेगी। पहले चरण में डिजाइन श्रेणी के प्रति‍भागियों को सिर्फ डिजाइन की अवधारण यानी कांस्‍पेट को ईमेज के रूप में भेजना होगा। दूसरे चरण में केवल चुनी हुई प्रविष्टियों को ही जूरी स्‍क्रीनिंग के लिए अंतिम उत्पाद प्रस्तुत करने को कहा जाएगा।

वर्ष 2011 में आगरा से शुरू हुआ दृष्टि क्रियेटिव कांटेस्‍ट आज पूरे देश में प्रसिद्ध है और नेत्रदान को बढ़ावा देने में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। दिल्ली स्थित वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत टंडनने कहा कि “अब हम फिल्में और अन्य प्रविष्टियां पूरे देश से लगभग सभी प्रमुख भाषाओं में प्राप्त करते हैं, यह नेत्र दान के इस नेक काम में भारत की जनता की बढ़ चढ़ कर भागीदारी को दर्शाता है।”

पिछले साल की तरह इस वर्ष भी पुरस्कार समारोह आगरा में ही आयोजित किया जाएगा.

Entries can be submitted by any Indian. One individual can send entries in multiple categories i.e. Short Film, Audio Jingles, Poster, and Design. Only individuals are allowed in contest and no group or organizational entries will be entertained.

Last date of the submitting entries in all four categories is 15th September, 2014

 

Short Film | Audio Jingles | Poster | Design

Drishti

Drishti - Creative contest (Short Films, Posters, Design, Audio Jingles) to promote Eye Donation by Antardrishti.

You may also like...